नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ की है। एक अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख में थरूर ने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैक्सीन कूटनीति की प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा, “कोविड महामारी के दौरान भारत की वैक्सीन कूटनीति उस समय की भयावहता के बीच जिम्मेदारी और एकजुटता में निहित अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व के एक शक्तिशाली उदाहरण के रूप में सामने आई। 100 से अधिक देशों को भारत में निर्मित वैक्सीन वितरित करके भारत ने जरूरत पड़ने पर मदद का हाथ बढ़ाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।”
#Congress #CongressMP #ShashiTharoor #CongressleaderTharoor #Coronaepidemic #vaccinediplomacy #Modigovernment #PrimeMinisterNarendraModi #softpower #India'sforeign policy #PMModi